इंटीरियर सॉल्यूशंस के मास्टर हैं तुषार मित्तल। तुषार बेहद सरल मिजाज के सीईओ हैं। काम से काम और नाम से नाम बनाना जानते हैं। करीब 11 साल पहले मात्र 12 हजार रुपए से उन्होंने अपनी कंपनी स्टूडियोकॉन वेंचर्स शुरू की थी, जिसमें आज 250 से ज्यादा कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं और 200 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर हो रहा है।
यह अपने आप में किसी आश्चर्य जैसा है, लेकिन सच है। तुषार ने अपने शुरुआती दौर में डीएलएफ के साथ काम किया। अपनी शुरुआत की। 12 हजार रुपए खुद लगाए और आज दिन तक न कोई फंङ्क्षडंग ली न ही इन्वेस्टर्स को साथ लिया। अपनी लगन से लगे रहे और आज खास मुकाम पर हैं। तुषार की कंपनी के आकार का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि दुनिया की जानी मानी कंपनियां उनके क्लाइंट्स की सूची में आते हैं। इनमें एमाजॉन, गूगल, जेडएस, ब्रिटिश कॉन्सिल, एडिडाज, पेप्सी, एनटीटी, डीएलएफ और टे्रक्टबेल सरीखी कंपनियां शामिल हैं। तरुण अपनी कंपनी में ही फर्नीचर की रेंज भी लॉन्च कर चुके हैं। टेक्नोलॉजी और अपनी कलात्मकता से ऑफिस स्पेस को डिजाइन करने वाले तरुण की कंपनी कोविड 19 के असर से भी दूर रही है। इनका सफर बदस्तूर जारी है और कंपनी लगातार ग्रोथ लेती जा रही है। देश के रियल एस्टेट उद्योग में तरुण की कंपनी से ढेरों कंपनियां सेवाएं ले रही हैं।