हैदराबाद। अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में 42वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित किए जा रहे इस चैंपियनशिप का उद्घाटन आईपीएस अनुराग गर्ग (एडीजी, बीएसएफ) द्वारा किया गया।
42वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के साथ यहां माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2023-24 का भी आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से मिली जानकारी के अनुसार 1970 में पहली बार हॉर्स शो का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का उद्देश्य घुड़सवारी कौशल और पुलिस कर्तव्यों का प्रदर्शन है। टेंट पेगिंग, शो जंपिंग, क्वाड्रिल और डे्रसेज सहित कुल मिलाकर 34 स्पर्धाओं में 14 महिला प्रतिभागी, 340 घोड़े, कुल 610 प्रतिभागियों के साथ 22 घुड़सवार टीमें प्रदर्शन कर रही हैं।