जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के 10 में से 7 अधिकारियों को राजस्थान सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है। एक ताजा आदेश में सरकार ने 75 आरआर के आईपीएस अमित जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त जायल, नागौर, आईपीएस शाहीन सी. को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त सीकर, आईपीएस रमेश को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सदर, बीकानेर का जिम्मा सौंपा है।
इसी सूची में आईपीएस प्रशांत किरण को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त राजगढ़, चुरू, आईपीएस बी. आदित्य को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त श्रीगंगानगर, आईपीएस आदित्य अंडासु को सहायक पुलिस आयुक्त, पूर्व जोधपुर, आईपीएस मनीष कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त मावली, उदयपुर का जिम्मा सौंपा गया है।
![](https://i0.wp.com/officerstimes.com/wp-content/uploads/2024/02/IPS-Rajasthan.jpg?resize=1024%2C805&ssl=1)
गौरतलब है कि 75 RR के सभी बैचमेट्स प्रशिक्षण पूरा करके हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से राजस्थान लौटे थे और दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में उनकी मुलाकात राज्यपाल कलराज मिश्र से भी हुई थी। इसी समय से सभी युवा आईपीएस अधिकारी पोस्टिंग के इंतजार में थे।