मसूरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 99वें फाउंडेशन कोर्स के समापन अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने युवा आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले और तेलंगाना काडर के लिए चयनित हुए आईएएस हर्ष चौधरी ( IAS Harsh Choudhary ) को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी प्रशिक्षु (आउटडोर) के तौर पर सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। इसी मौके पर उत्तराखण्ड के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे अशोक कुमार की पुत्री कुहू गर्ग को भी सर्वश्रेष्ठ अधिकारी प्रशिक्षु (आउटडोर) श्रेणी में गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया।
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित इस समारोह में हर्ष चौधरी को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी प्रशिक्षु के साथ-साथ बेस्ट क्रॉस कंट्री एथलीट, डायरेक्टर गोल्ड मेडल और बेस्ट हॉर्स राइडर के अवॉर्ड भी मिले। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी शिरकत की। इस मौके पर 2024 बैच में चयनित IAS, IPS और IRS अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 2024 बैच के युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम एक ऐसे प्रशासनिक ढांचे का निर्माण कर रहे हैं, जो हर क्षेत्र के नागरिकों को विकसित भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए एक दिशा में चलने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि संविधान की मार्गदर्शक रौशनी और प्रौद्योगिकी द्वारा दी गई अंतदृष्टि के साथ हमारे सिविल सर्वेंट भारत की महानता की यात्रा को गति दे रहे हैं।’