चित्रकूट (उत्तर प्रदेश)। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ( IPS Vrinda Shukla ) की हूबहू आवाज से ठगी करने का रैकेट उत्तर प्रदेश में सामने आया है। एस.पी. वृंदा शुक्ला ( S.P. Vrinda Shukla ) की आवाज से ठगी के एक मामले में 71 लाख, दूसरे 15 लाख और तीसरे में 58 हजार की ठगी का खुलास हुआ बताया जा रहा है।
चित्रकूट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय मऊ थाने के अंतर्गत गजरी गांव की लड़की लापता थी। उसके परिजनो ने मऊ थाने में रिपोर्ट भी करवाई लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला। इसी बीच लड़की के परिवार से धीरज की मुलाकात हुई। धीरज ने परिवार वालों की बात चित्रकूट एस.पी. वृंदा शुक्ला से करवाकर लड़की बरामद करने का भरोसा दिलवाया।
धीरज ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ( IPS Vrinda Shukla ) कहकर परिवार की बात भी करवाई और बात करने वाली महिला ने हूबहू वृंदा शुक्ला की आवाज में बात कर एसओजी और साइबर टीम की मदद से लड़की को बरामद करने का भरोसा दिलाया। इसी मामले में धीरज ने एस.पी. के नाम पर 58 हजार की वसूली कर ली। जब लड़की कई दिनों तक बरामद नहीं हुई, तो परिवार मऊ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचा, तो थाने वालों के होश उड़ गए।
पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एस.पी. वृंदा शुक्ला को सूचना की और त्वरित कार्रवाई करते हुए धीरज और उसके भाई को गिरफतार किया गया। बाद में पूछताछ में सामने आया कि एस.पी. वृंदा ( IPS Vrinda Shukla ) की आवाज का धोखा देकर वह एक जगह से 71 लाख व दूसरी जगह से 15 लाख की ठगी भी कर चुके हैं। फिलहाल गिरफ्तार ठग भाईयों को जेल भेज दिया गया है।