नई दिल्ली ब्यूरो। नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड को प्रबंध निदेशक (CMD) मिल गए हैं। सलेक्शन कमेटी ने डॉ. शुभ्रांसु शेखर आचार्य ( Dr. Subhransu Sekhar Acharya ) के नाम पर मुहर लगाते हुए उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। इस पद पर 11 कैंडीडेट्स ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें अनुभव और कामकाज को देखते हुए डॉ. शुभ्रांसु शेखर आचार्य ( Dr. Subhransu Sekhar Acharya ) के नाम को फाइनल कर दिया गया है।
कौन हैं डॉ. शुभ्रांसु शेखर आचार्य ?
वित्त जगत में डॉ. शुभ्रांसु शेखर आचार्य ( Dr. Subhransu Sekhar Acharya ) जाना माना नाम हैं। पिछले तीस सालों से डॉ. आचार्य लाइवलीहुड फाइनेंसिंग, इनोवेशन एण्ड इंक्यूबेशन, वित्त तक आज जनता की पहुंच, सत्त और विकास के मुद्दों जिनमें उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता और महिला सशक्तिकरण, एमएसएमई के वित्तपोषण के मुख्य क्षेत्र के विकास में जुटे हुए हैं। स्टार्टअप्स को सलाह, जोखिम प्रंबंधन, व्यवसायिक योजना निर्माण और बजट बनाने जैसे पोर्टफोलियों में उनकी महारथ है।
डॉ. शुभ्रांसु शेखर आचार्य ने इंडिया एसएमई टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड, नेशनल बैकवर्ड क्लासेज फाईनेंस डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन और दिल्ली फाईनेंस कॉर्पोरेशन में बतौर निदेशक सेवाओं का अनुभव भी लिया है।
डॉ. शुभ्रांसु शेखर आचार्य ( Dr. Subhransu Sekhar Acharya ) के पास भुवनेश्वर में सिडबी – एमएसएमई अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान का अनुभव है, जो विभिन्न मुद्दों में बैंकर्स, एमएफआई, उद्यमियों, सिडबी के अधिकारियों और संपूर्ण एमएसएमई ईको सिस्टम में हितधारकों की क्षमता निर्माण में लगे हुए हैं। डॉ. शुभ्रांसु शेखर आचार्य ने डीएफआईडी, यूके द्वारा समर्थित गहन वित्तीय समावेशन परियोजना का भी नेतृत्व किया है।
एम.एस.सी. करने के बाद पीएच.डी. की डिग्री लेकर वित्त की दुनिया में बड़ा मुकाम बनाने निकले डॉ. शुभ्रांसु शेखर आचार्य ने अध्ययन-अध्यापन से हमेशा जुड़ाव रखा। अपनी तमाम व्यस्तताओं के बीच उन्होंने ब्रेडफोर्ड यूनिवर्सिटी से एन्वायरमेंट मैंनेजमेंट एण्ड सस्टेनेबल डेवल्पमेंट में अध्ययन किया है। साथ ही सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एण्ड फाइनेंस ने भी अध्ययन कर चुके हैं।