2020 बैच की युवा आईएएस अधिकारी नतीशा माथुर (IAS Natisha Mathur) ने वैवाहिक ग्राउंड पर अपना काडर बदल लिया है। नतीश माथुर 2022 बैच के आईपीएस जीवन देवाशीश बेनीवाल से शादी करने जा रही हैं, जिसके चलते उन्होंने अपना काडर गुजरात से बदलवाकर महाराष्ट्र करवा लिया है।
कौन हैं आईएएस नतीशा माथुर
उत्तर प्रदेश के मथुरा से ताल्लुक रखने वाला नतीशा का परिवार दिल्ली के द्वारका के मजरी गांव में रहता है। उनके परिवार में मथुरा में खेती-किसान हमेशा जुड़ी रही, लेकिन दिल्ली शिफ्ट होने के चलते नतीशा की शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली से ही हुई है। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल होने से नतीशा को स्कूललिंग के बाद हिंदू कॉलेज में एडमिशन मिल गया, जहां से उन्होंने पॉलीटिकल साइंस ऑनर्स में ग्रेजुएशन की। एम.ए. पॉलीटिकल साइंस करने के साथ ही यूपीएससी में बैठने का फैसला किया और यूपीएससी की तैयारी करते-करते एसएससी में उनका सलेक्शन हो गया। एसएससी के बाद भी यूपीएससी की तैयारी चालू रखी और 2018 बैच में 351वीं रैंक के साथ नतीशा आईपीएस बनीं। पहली पोस्टिंग भी उन्हें दिल्ली में मिल गई, लेकिन आईएएस बनने की कसक थी, तो उन्होंने फिर एक चांस लिया जिसमें 37वीं रैंक के साथ नतीशा आईएएस बनीं।