वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और तमिलनाडु काडर के अतिरिक्त महानिदेशक महेश्वर दयाल (IPS Maheshwar Dayal) ने बतौर महानिदेशक जेल कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
महेश्वर दयाल विरुधुनगर, नीलगिरीऔर नागापट्टिनम जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक और तिरुनेलवेली, तिरुचि और गुडग़ांव (हरियाणा) में बतौर पुलिस उपायुक्त भी कार्य किया है। आईपीएस महेश्वर दयाल तमिलनाडु विशेष पुलिस, तिहाड़ बटालियन, पुलिस उप महानिरीक्षक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और नागरिक उड्डयन ब्यूरो में कमांडेंट के तौर पर भी सेवाएं दी हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बनने से पहले उन्होंने आईजी आर्थिक अपराध, आईजी नक्सन विरोधी कमांडो बल, भारत सरकार, आईजी नक्सल विरोधी अभियान, सीआरपीएफ, रांची के रूप में भी सेवांए दे चुके हैं।