मध्य प्रदेश काडर के चर्चित आईएएस रहे प्रमोद अग्रवाल (Pramod Agrawal) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमेन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रमोद अग्रवाल 2020 में वीआरएस लेने के बाद कोल इंडिया कंपनी के सीएमडी बन गए थे और अब कोल इंडिया के बाद उनका बीएससी में आना बड़ा दांव माना जा रहा है।
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के जरिए 1991 में मध्य प्रदेश काडर जॉइन करने वाले प्रमोद अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। आईआईटी दिल्ली से डिजाइन इंजीनियरिंग मं एम.टेक. करके प्रमोद ने सिविल सेवाओं का रुख किया था। करीब 30 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव लेने के बाद प्रमोद दुनिया की सबसे बड़ी कोल उत्पादक कंपनी कोल इंडिया से जुड़े थे। कोल इंडिया में बतौर सीएमडी प्रमोद अग्रवाल ने 178000 करोड़ रुपए का पोर्टफोलियो संभाला।
अब बीएससी में उनका आना बीएससी के लिए अगले कदम का संकेत माना जा रहा है। प्रमोद अग्रवाल भले इंजीनियरिंग बैगग्राउंड से पढ़ाई कर चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक सेवाओं में उन्होंने महत्त्वपूर्ण पदों पर अनुभव लेते हुए मल्टीटास्टिंग ब्यूरोक्रेट के तौर पर छवि बनाई है।