नई दिल्ली ब्यूरो। भारती प्रशासनिक सेवा में 2005 बैच के अधिकारी रितेष चौहान (IAS Ritesh Choudhan) को नेशनल एग्रीकल्चर कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिलिटेड के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रितेष हिमाचल काडर के अधिकारी हैं।
हिमाचल प्रदेश के मण्डी के रहने वाले रितेष ( IAS Ritesh Choudhan ) ने मंडी की चर्चित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल से दसवीं करके डीएवी कॉलेज चण्डीगढ़ से 12वीं पूरी की। वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज, मण्डी से ही अपनी बैचलर्स डिग्री पब्लिक एड और सोश्योलॉजी में करने के बाद सिविल सेवाओं का रुख किया और 2005 बैच में चयनित हुए।
सिविल सेवाओं में आने के बाद हिमाचल समेत भारत सरकार में रितेष कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव ले चुके हैं। फिलहाल बीते दो साल से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। अब इस पद के साथ-साथ एनएएफईडी के प्रबंध निदेशक का कामकाज भी संभालेंगे।