जयपुर। राजस्थान काडर की चर्चित युवा IAS Tina Dabi एक बार फिर चर्चा में हैं। Tina Dabi IAS ने इसी साल 16 सिंतबर को बेटे निखिल को जन्म दिया था, जिसकी पहली झलक उन्होंने क्रिसमस को अपने फैंस के साथ शेयर की। अपने परिवार के साथ बेटे की पहली तस्वीरों को शेयर करते ही, टीना डाबी फिर चर्चा में आ गई। उनके बेटे की पहली झलक देखने और बधाइयां देने फैंस सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में उमड़े। गौरतलब है कि IAS Tina Dabi राजस्थान ही नहीं, देशभर के युवाओं में खासी फेमस हैं। टीना 2016 बैच की IAS टॉपर हैं और मेटरनिटी लीव लेने से पहले जैसलमेर कलेक्टर पद पर सेवाएं दे रहीं थी।
आईएएस टीना डाबी ने अब क्रिसमस को पति आईएएस प्रदीप गावंडे (IAS Pradeep Gawande) बहन आईएएस रिया डाबी (IAS Riya Dabi) और रिया डाबी के पति आईपीएस मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) संग फैमिली फ़ोटो शेयर की है।
IAS Tina Dabi और उनका परिवार
IAS Tina Dabi के पति आईएएस प्रदीप गावंडे (IAS Pradeep Gawande) UPSC 2013 बैच के टॉपर हैं। टीना और प्रदीप 22 अप्रैल 2022 को विवाह के बंधन में बंधे थे। 16 सितंबर 2023 को इस चर्चित कपल ने बेटे को जन्म दिया जिसको पहली बार इस कपल ने एक झलक तस्वीरों के जरिये साझा करते हुए फैंस से मिलवाया है।