नई दिल्ली ब्यूरो। राजस्थान काडर में चर्चित, प्रतिभाशाली और सरल स्वभाव के आईएएस के तौर पर पहचाने गए पूर्व मुख्य सचिव CS Rajan कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन बन गए हैं। उदय कोटक द्वारा इस्तीफा देने के बाद कोटक बैंक का यह पद खाली चल रहा था। अब भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज आदेश जारी करते हुए CS Rajan को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। CS Rajan अब तक कोटक बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। फिलहाल RBI के आदेश के अनुसार CS Rajan 1 जनवरी 2024 से आगामी 2 सालों तक पूर्णकालिक चेयरमैन के तौर पर Kotak Bank में जिम्मेदारी संभालेंगे।
RBI से आदेश जारी होने के बाद CS Rajan ने बोर्ड का आभार जताते हुए कहा है कि उनके प्रयास रहेंगे की बैंक नई ऊंचाइयों को छुए।
कौन हैं CS Rajan ?
राजस्थान काडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी रहे CS Rajan बतौर मुख्य सचिव सेवाएं दे चुके हैं। राजस्थान में CS Rajan करीब 14 साल कृषि और ग्रामीण विकास, 12 साल इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर, रोड़, उद्योग, 5 साल वित्त और करीब 5 साल सामान्य प्रशासन में सेवाओं का अनुभव दे चुके हैं। राजन वर्ल्ड बैंक के कंसलटेंट भी रह चुके हैं। कुल मिलाकर बतौर IAS CS Rajan करीब 38 साल का अनुभव रखते हैं।
पूर्व मुख्य सचिव CS Rajan 30 जून 2016 को सेवानिवृत्त होकर मुख्यमंत्री के सलाहकार बन गए थे। इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को भारत सरकार के बोर्ड ऑफ़ इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक और 3 अक्टूबर 2022 को प्रबंध निदेशक बने। पिछले साल 27 सितंबर 2022 को राजन IL&FS के नॉन एग्जीक्यूटिव चैयरमेन बने।