नई दिल्ली ब्यूरो। राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सेवाएं देंगे। सुप्रीम कोर्अ के कोलेजियम ने केन्द्र सरकार को जस्टिस अरुण भंसाली के नाम की सिफारिश कर दी है।
जस्टिस अरुण भंसाली के इलाहाबाद हाईकोर्ट जॉइन करने से अब इलाहाबाद हाईकोर्ट को मुख्य न्यायाधीश मिल जाएंगे। अब तक यह जिम्मेदारी जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश निभा रहे थे। इसके पहले जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने से यह पद खाली हुआ था।
वकील से जस्टिस तक का शानदार सफर
जस्टिस अरुण भंसाली न केवल उम्दा न्यायाधीश माने गए हैं, बल्कि बहुत ही बेहतरीन वकील के तौर पर भी उन्होंने खास पहचान अपने शुरुआती जीवन में बनाई। जस्टिस अरुण भंसाली करीब 11 साल पहले 8 जनवरी 2013 को राजस्थान हाईकोई में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने जोधपुर बेंच से अपनी वकालत शुरू की थी और सिविल मामलों, कंपनी मामलों, संविधानिक और कर मामलों में बड़ी पहचान बनाई। 11 साल में उनके नाम 1230 रिपोर्टड महत्त्पूर्ण फैसले हैं।
उन्होंने न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आयकर विभाग, रेवले, एचपीसीएल, मित्तल एनर्जी लिमिटेड के साथ-साथ कई राष्ट्रीयकृत बैंकों और राजस्थान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में बतौर अधिवक्ता भी सेवाएं दी हैं।