कोंडागांव (छत्तीसगढ़)। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और राजस्थान के नागौर जिले से ताल्लुक रखने वाले दिनेश कुमार सारंग (IRS Dinesh Kumar Jangid) को नई साल पर सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। सारंग अब तक जॉइंट कमिशनर इनकम टैक्स के पद पर सेवाएं दे रहे थे। आज शाम सारंग को एडिशनल कमिशर इनकम टैक्स के पद पर प्रमोशन की सूचना मिली।
नागौर के फर्दोद गांव से निकल कर जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल कर राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं को जॉइन करने वाले दिनेश कुमार सारंग बाद में आईआरएस में चयनित हुए। दिनेश् सारंग नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी भी रहे हैं। कुचामन के नवोदय विद्यालय से उन्होंने स्कूली शिक्षा ली है। एक के बाद एक अलग-अलग प्रदेशों में आयकर विभाग, कस्टम्स एण्ड जीएसटी में सेवाएं देने के बाद फिलहाल दिनेश कुमार सारंग छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सेवारत हैं। आईआरएस दिनेश कुमार सारंग अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जहां बेहद सरल, सरस भाषा में मन के भावों को सरलता से व्यक्त करते हैं।