लखनऊ। उम्मीद के अनुसार शनिवार रात को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (IAS Durga Shankar Mishra) के एक्सटेंशन के आदेश जारी हो ही गए। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी और उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी समेत देशभर के आईएएस अधिकारियों में खास मुकाम रखने वाले दुर्गा शंकर मिश्रा को केन्द्र सरकार ने तीसरी बार 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया है। आज उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था, ऐसे में एक दिन पहले ही केन्द्र ने उनके सेवा विस्तार के आदेश पर मुहर लगा दी।
गौरतलब है कि 30 दिसम्बर 2021 को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश भेजने का प्रस्ताव रखा गया था। साथ ही एक साल के कार्यकाल विस्तार की भी बात कही गई थी। यह कार्यकाल 31 दिसम्बर 2022 को खत्म हो गया था। जिसके बाद उन्हें 31 दिसम्बर 2023 तक दूसरा एक्सटेंशन दिया गया था। अब छह महीने के सेवा विस्तार के साथ वह पहले ऐसे मुख्य सचिव भी बन गए हैं, जिन्हें देश में आज तक तीसरा सेवा विस्तार मिला है।
कौन हैं चर्चित आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद से 31 दिसम्बर 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले बेहद प्रभावशाली आईएएस माने जाते हैं दुर्गा शंकर मिश्रा। मिश्रा का उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर रहते 2 बार सेवाविस्तार भी हो चुका है। आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के आईएएस हैं और प्रधानमंत्री मोदी के करीबी अधिकारियों में गिने जाते हैं।
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन तहसील के पहाड़ीपुर गांव के रहने वाले आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा वही आईएएस हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश में कई जगह मेट्रो रेल शुरू कराने का श्रेय भी जाता है। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिक की है।