नई दिल्ली ब्यूरो। भारतीय रेलवे में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें चीफ पीआरओ पद पर 2011 बैच के आईआरटीएस अधिकारी डॉ. स्वप्निल धनराज नीला (Dr. Swapnil Dhanraj Nilah) को कार्यभार सौंपा गया है।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) का पद्भार संभाल चुके डॉ. स्वप्निल महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, नासिक से मेडिकल ग्रेजुएट हैं। 2011 बैच के जरिए भारतीय रेल यातायात सेवाओं में रेलवे से जुड़े डॉ. स्वप्निल धनराज नीला मध्य रेलवे के अंतर्गत पुणे मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक के रूप में भी सेवाओं को अनुभव ले चुके हैं। सेंट्रल रेलवे में अब तक चीफ पीआरओ के पद पर डॉ. शिवराज मानसपुरे सेवाएं दे रहे थे।