राजस्थान पुलिस के जांबाजों में खिलाड़ी भी कम नहीं हैं। अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 340 घोड़े और कुल 610 प्रतिभागियों ने शिरकत की। यहां 34 प्रतियोगिताओं में पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन किया, जिसमें 22 घुड़सवार टीमें भी शामिल हुईं। यहां आयोजित शो जंपिंग प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के सीटी वीरेन्द्र सिंह शेखावत विजयी रहे।
हैदराबाद में आयोजित हो रही 42वीं एआईपीईसी और एमपीडीएम, 2023-24 में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें शो जंपिंग में वीरेन्द्र सिंह के अलावा पश्चिम बंगाल के सीटी संटू डे ने दूसरा स्थान और चंडीगढ़ पुलिस के सीटी रमन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
तीनों जांबाज विजेताओं का ऑफिसर्स टाइम्स की ओर से भरपूर शुभकामनाएं…