हैदराबाद/जयपुर। राजस्थान काडर के वरिष्ठ अधिकारी और 1995 बैच के आईएएस कुंजीलाल मीणा (IAS Kunjilal Meena) इस पूरे सप्ताह हैदराबाद रहेंगे। कुंजीलाल प्रशिक्षण के लिए श्री सत्य सांई सेंट्रल ट्रस्ट, अनंतपुर हैदराबद पहुंच चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में राज्य सरकार ने चार दिन पहले आदेश भी जारी कर दिए थे। श्री सत्य सांई सेंट्रल ट्रस्ट, अनंतपुर में कुंजीलाल मीणा ह्यूमन वैल्यूज इन गवर्नेंस एण्ड पब्लिक पॉलिसी विषयक प्रशिक्षण में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। मीणा इस प्रशिक्षण में कुंजीलाल मीणा 12 जनवरी तक शामिल होंगे।