भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद आईएफएस अजय बिसारिया ने बड़े खुलासे किए हैं। अजय बिसारिया की हालिया रिलीज पुस्तक एंगर मैनेजमेंट : द ट्रबल्ड डिप्लोमेटिक रिलेशंस बिटवीन इंडिया एण्ड पाकिस्तान (Book – Anger Management : The Troubled Deplomatic Relationship Between India and Pakistan ) में उन्होंने आईएसआई की इंटेल पर अल-कायदा के भारत के हमले के प्लान को लेकर सरकार को चेताया था। पूर्व आईएफएस की यह पुस्तक इस घटनाक्रम के विवरण के साथ ही चर्चा में आ गई है।
इस पुस्तक में पूर्व आईएफएस अजय बिसारिया ने बताया है, भारत ने पाकिस्तान पर 9 मिसाइलें तैनात कर दी थी। 2019 के पुलवामा हमले के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से आजाद करवाने के लिए भारत किसी भी हद तक रिस्क लेने को तैयार था। तब मैं पाकिस्तान में बतौर भारतीय उच्चायुक्त सेवाएं दे रहा था। मिसाइलें किसी भी वक्त पाकिस्तान पर छोड़ी जा सकती थीं, और पाकिस्तान सरकार बुरी तरह डर गई थी। 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत के युद्धक विमानों ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे। जिसके बाद भारत-पाक संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। पाक सरकार नहीं चाहती थी कि कोई बड़ी घटना घटे, इसलिए आईएसआई के जरिए इंटेल पास की गई। मुझे रात दो बजे मिली इस इंटेल में अल-कायदा द्वारा कश्मीर में हमले की योजना की सूचना थी। दरअसल कश्मीर के पुलवामा में 23 मई को अल-कायदा का आतंकवादी जाकिर मूसा मारा गया था, जिसकी मौत का बदला अल-कायदा लेना चाहता था। उस इंटेल पर भरोसा करना मुश्किल था, लेकिन मैंने दिल्ली उसे पहुंचाई और दोनों देशों के बीच भारी तनाव के बीच इस सूचना का सही होना, बेहद कारगर साबित हुआ।
अजय बिसारिया की पुस्तक बनी नंबर 1 बेस्ट सेलर
यह पुस्तक भारत-पाक संबंधों के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डालती है। एलेफ बुक कंपनी द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित इस पुस्तक को अमेजन से खरीदा जा सकता है। फिलहाल पुस्तक की प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पुस्तक अमेजन पर पॉलिटिकल फ्रीडम एण्ड सिक्योरिटी श्रेणी में नंबर 1 बेस्ट सेलर बुक बन गई है। अजय बिसारिया की 560 पृष्ठों की यह पुस्तक किंडल एडिशन में 665 रुपए तथा हार्डकवर में 762 रुपए में अमेजन पर उपलब्ध है।
अमेजन से पुस्तक खरीदने के लिए यहां क्लिक करें – Book – Anger Management