राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल (IAS Subodh Agarwal) अब बतौर अध्यक्ष इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर में सेवाएं देंगे। राजस्थान सरकार के एक ताजा तबादला आदेश में आईएएस सुबोध अग्रवाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अग्रवाल अब तक अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग एवं जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग, राजस्थान के पद पर सेवाएं दे रहे थे।
कौन हैं IAS Subodh Agarwal?
उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुबोध अग्रवाल (IAS Subodh Agarwal) राजस्थान काडर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव ले चुके हैं। सेवाओं में आने के बाद 40 अलग-अलग पदों का अनुभव अग्रवाल को वर्सेटाइल बनाता है। अग्रवाल का परिवार उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखता है, लेकिन अग्रवाल की स्कूली शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से हुई। सिंधिया स्कूल में 1977 से 1983 से पढ़ाई के बाद, 12वीं पास कर आईआईटी में चयनित हुए। 1983 में आईआईटी दिल्ली में सिविल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और सिविल सेवाओं की तैयारी शरू की। इंजीनियरिंग करते ही 1988 बैच में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयन हुआ और अग्रवाल को राजस्थान काडर मिला। आईएएस सुबोध अग्रवाल अर्थशास्त्र में पीएच.डी. कर चुके हैं और उन्होंने एलएलबी की डिग्री भी ली है।