जयपुर। राजस्थान में कम्यूनिटी पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए आईपीएस पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary) ने थानों के औचक निरीक्षण का अभियान छेड़ दिया है। आईपीएस पंकज चौधरी आज से 31 जनवरी तक रोज 3 थानों औचक निरीक्षण करेंगे और कम्यूनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) और मुख्य सचिव सुधांश पंत (CS Sudhansh Pant) द्वारा औचक निरीक्षण शुरू करने के बाद अब पुलिस महकमे ने भी कमर कस ली है। पुलिस महकमे में औचक निरीक्षण के जरिए पुलिसिंग को बेहतर करने के प्रयासों के जरिए आईपीएस पंकज चौधरी (IPS Pankaj Choudhary) ने बीड़ा उठाया है। पंकज फिलहाल पुलिस अधीक्षक, कम्यूनिटी पुलिसिंग, राजस्थान के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। पंकज चौधरी के प्लान के मुताबिक जयपुर को चार हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें शहरी और ग्रामीण थाने भी शामिल किए गए हैं। इनमें आईपीएस चौधरी हर रोज अपनी टीम के साथ निकलेंगे और इलाके विशेष के तीन थानों का औचक निरीक्षण करेंगे।
आज पहले चरण में आईपीएस पंकज चौधरी ने तीन थानों का औचक निरीक्षण किया। इनमें जयपुर के सांगानेर, बस्सी और बजाज नगर थाने शामिल थे। इन थानों में अचानक पहुंचे आईपीएस पंकज चौधरी ने परिवादी रजिस्टर का निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार के दिशा-निर्देश वृत्ताधिकारियों और थानाधिकारियों को दिए। यहां थानों में चयनित पुलिस मित्रों को पुलिस के विभिन्न सहायक के तौर पर काम लिए जाने के लिए जिनमें रात्रि गश्त, यातायात व्यवस्था और अन्य कानून व्यवस्था में सहायक के तौर पर पुलिस मित्रों को सहायक बनाने के लिए प्रेरित किया।
उपरोक्त थाना क्षेत्रों में चौधरी ने बुलेट व अन्य बाइक्स की तेज आवाज, डीजे बजाने की तेज आवाज और बिना साइलेंसर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर भी निर्देश दिए। सांगानेर में औचक निरीक्षण के दौरान आईपीएस पंकज चौधरी ने एसीपी विनोद कुमार शर्मा और थानाधिकारी अमित कुमार को निर्देशित किया। जयपुर-आगरा आईवे पर स्थित बस्सी थाने में पहुंच कर भी चौधरी ने एसीपी फूलचन्द और थानाधिकारी रणसिंह को हाईवे पर जाम, दुर्घटना, होटल और ढाबों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए। बजाज नगर थाने औचक निरीक्षण पर पहुंचे आईपीएस पंकज चौधरी ने पुलिस मित्रों से सहयोग लेने के साथ-साथ बिना साइलेंसर के वाहनों पर सख्ती बरतने, देर रात बजने वाले डीजे पर पाबंदी लगाने, स्कूल, कॉलेजों के आसपास मनचलों पर कार्रवाई करने जैसे मसलों पर निर्देश दिए।