भरतपुर। इंडियन इकोनॉमिक सर्सिसेज (आईईएस) का परिणाम इस बार राजस्थान के लिए खुशखबर लेकर आया है। भरतपुर के बयाना के होनहार निश्चल मित्तल (Nishchal Mittal) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्सिसेज में टॉप किया है। निश्चल स्विस बैंक में ऑथोराइज्ड ऑफिसर के पद पर 25 लाख सालाना के पैकेज पर कार्यरत हैं और इन दिनों मुंबई में सेवाएं दे रहे हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि निश्चल का इसी सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक में मैनेजर के पद पर भी चयन हुआ है, लेकिन उन्होंने आरबीआई की जगह आईईएस जॉइन करने का मानस बना लिया है।
मुंबई में नौकरी करते हुए इंडियन इकोनॉमिक सर्सिसेज की तैयारी करने वाले निश्चल बयाना के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता शशि मित्तल बयाना में ही इलेक्टॉनिक्स की दुकान चलाते हैं और मां कुसुम हाउस वाइफ हैं। निश्चल मित्तल ने 10वीं में मैरिट में स्थान बनाया था और बयाना से ही पढ़ाई की थी। 12वीं के बाद कॉलेज शिक्षा जयपुर से ली। जयपुर के महाराजा कॉलेज से 2020 में बीएससी (मैथ्स, फिजिक्स, इकोनॉमिक्स) करने के बाद 2022 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में अर्थशास्त्र में पीजी की। नेट-जेआरएफ क्वालिफाई किया और मुंबई स्थित स्विस बैंक में जॉब तक पहुंचे।
निश्चल के परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं के बाद निश्चल ने कोटा से आईआईटी की कोचिंग की थी, लेकिन चयन नहीं हो पाया था। लेकिन बीएससी में इकोनॉमिक्स लेने के बाद दिशा ही बदल गई। निश्चल ने आईईएस की तैयारी के लिए कंपनी से वर्क फ्रॉम होम की इजाजत ली और नौकरी के साथ-साथ तैयारी की। 8 महीने तक कमरे में बंद सा ही रहा और दिन-रात की मेहनत रंग लाई।