लेह-लद्दाख। युवा आईपीएस अधिकारी श्रुति अरोड़ा (IPS Shruti Arora) ने लेह में बतौर पुलिस अधीक्षक चार्ज संभाल लिया है। लेह पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लेह में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे रहीं आईपीएस पी.डी. नित्या (IPS P D Nitya) के जम्मू-कश्मीर तबादले के बाद लेह को लेकर श्रुति के आदेश जारी हो गए थे। अब श्रुति को कार्यभार सौंपते हुए आईपीएस पी.डी. नित्या ने लेह को अलविदा कहा। इस अवसर पर आईपीएस पी.डी. नित्या ने लेह पुलिस टीम को शुक्रिया कहा और श्रुति को कार्यभार सौंपा।
कौन हैं लेह की नई SP Shruti Arora
2018 बैच की आईपीएस श्रुति अरोड़ा (IPS Shruti Arora) मूलत: चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने बचपन से आईएएस बनने का सपना देखा और कॉलेज के बाद लगातार यूपीएससी की तैयारी की। अपने तीसरे प्रयास में उनका 2017 यूपीएससी परीक्षा पास हुई और 118वीं रैंक के साथ उन्होंने आईपीएस जॉइन किया। न केवल श्रुति बल्कि उनके परिवार में आईएएस-आईपीएस बहुत सारे हैं। उनकी मां केशनी आनंद अरोड़ा (IAS Keshni Anand Arora) भी हरियाणा में बतौर मुख्य सचिव सेवाएं दे चुकी हैं। श्रुति की मां 1983 बैच की आईएएस रही हैं और हरियाणा की 33वीं मुख्य सचिव के तौर पर उन्हें पहचाना जाता है। उनकी मौसी मीनाक्षी आनंद चौधरी (IAS Meenakshi Anand Chaudhary) और ऊर्वशी गुलाटी (IAS Urvashi Gulati) भी हरियाणा में मुख्य सचिव के पद पर सेवाओं का अनुभव ले चुकी हैं। दिलचस्प संयोग यह भी है कि श्रुति की मां और दोनों मौसी अपने-अपने बैच की आईएएस टॉपर रही हैं।
पिता नरिंदर अरोड़ा की लाडली बेटी श्रुति ने शुरू से घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल देखा। मां आईएएस और पिता ऑर्थोपेडिक सर्जन होने के चलते घर का माहौल शुरू से ही अलग रहा। श्रुति की शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के सेक्रेड हार्ट सीनियर सैकंडरी स्कूल से हुई। गणित में होंशियार श्रुति ने बी.टेक. करने का प्लान किया और यूआईईटी से अपना बी.टेक. पूरा किया। इंजीनियरिंग के बाद श्रुति पूरी तरह सिविल सेवाओं की तैयारी में जुट गई और 2018 बैच के जरिए पुलिस सेवाओं में पहुंची।