राजस्थान काडर में सरकार ने एक और फेरबदल करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली हैं। हाल ही चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनावों में बेहतर पुलिस प्रबंधन के लिए सम्मानित हुए आईजी विकास कुमार (IPS Vikas Kumar) को सरकार ने तोहफे के तौर पर महानिरीक्षक जोधपुर रेंज का जिम्मा सौंप दिया है।
इस तबादला सूची में आईपीएस राजीव कुमार शर्मा (IPS Rajeev Kumar Sharma) को महानिदेशक भ्रष्टाार निरोधक ब्यूरो का बड़ा जिम्मा सौंप दिया है। महानिरीक्षक पाली के पद पर सेवाएं दे रहे एच.सी. राघवेन्द्र सुहासा, महानिरीक्षक पुलिस, रेल्वेज, जयपुर का पद सौंप दिया है। आईपीएस हिंगलाजदान को महानिरीक्षक पुलिस, नियम, जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है। जोधपुर पुलिस कमिशनर रवि दत्त गौड़ को नई जिम्मेदारी के तौर पर कोटा रेंज आईजी बनाया गया है। आईपीएस विकास कुमार को आईजी जोधपुर रेंज, आईपीएस राजेन्द्र सिंह को पुलिस कमिशनर जोधपुर, आईपीएस अंशुमन भोमिया को आईजी, आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), जयपुर, आईपीएस राहुल प्रकाश को आईजी भरतपुर रेंज, आईपीएस अनिल कुमार टांक को आईजी कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय जयपुर और आईपीएस ओम प्रकाश (द्वितीय) को डीआईजी पाली रेंज का कार्यभार सौंपा गया है।
गौरतलब है कि आईपीएस तबादलों की सूचियां करीब 25 दिन पहले आने की चर्चाएं गर्म थी, लेकिन लम्बित होते-होते जनवरी का पूरा महीना निकल गया। बावजूद इसके अभी तक पूरी सूची नहीं आ पाई है। माना जा रहा है कि एक और सूची आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की जल्द जारी हो सकती है।