जयपुर। राजस्थान सरकार के एक ताजा आदेश में 17 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। इनमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। इस ताजा सूची में आईएएस सुबीर कुमार (IAS Subir Kumar) को प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। आईएएस भवानी सिंह देथा (IAS Bhawani Singh Detha) प्रमुख शासन सचिव, आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग, राजस्थान का जिम्मा सौंपा गया है। आईएएस विकास सीतारामजी भाले (IPS Vikas Sitaramji Bhale) को प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गौ-पालन विभाग, आईएएस डॉ. पृथ्वीराज (IPS Dr Prithviraj) को शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षक एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी सूची में आईएएस पूर्ण चन्द्र किशन को शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग, आईएएस गौरव गोयल को सचिव, राज्यपाल, आईएएस विजय पाल सिंह को आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, आईएएस रश्मि गुप्ता को शासन सचिव, गृह विभाग, आईएएस विश्राम मीणा को निदेशक एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग), आईएएस नेहा गिरी को प्रबंध निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड, जयपुर, आईएएस अनुपमा जोरवाल को प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर, आईएएस मुकुल शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
युवा आईएएस सुरेश कुमार ओला को सरकार ने निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, आईएएस प्रियंका गोस्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी, आईएएस किशोर कुमार को निदेशक, सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर, सर्किट हाउस एवं नियंत्रक एवं पदेन संयुक्त सचिव, स्टेट मोटर गैराज विभाग, जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है। इधर आईएएस डॉ. महेन्द्र खडग़ावत को निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, आईएएस गिरधर संयुक्त शासन सचिव, उर्जा विभाग, राजस्थान का जिम्मा सौंपा गया है।
इसी आदेश में आईएएस भवानी सिंह देथा को अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, आईएएस राजन विशाल को अतिरिक्त जिम्मेदारी में शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग और आईएएस मुकुल शर्मा को प्रबंध निदेशक, राजसीको व प्रबंध निदेशक, ग्रामीण आकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है।