राजस्थान सरकार के एक ताजा आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस उत्कल रंजन साहू (IPS Utkal Ranjan Sahoo) अब अगले दो सालों तक राजस्थान के पुलिस महानिदेशक का जिम्मा संभालेंगे।
राजस्थान सरकार के इस आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के 22.09.2006 के आदेश के अनुसरण में डब्ल्यूपी (सिविल) संख्या 310/1996 (प्रकाश सिंह और अन्य बनाम यूओआई और अन्य) आदेश दिनांक 03.07.2018 को आईए संख्या 25307/2018 और आदेश दिनांक 13.03.2019 के अनुसरण में आईए नंबर 24616/2019 में आर इस उद्देश्य के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा गठित एम्पैनलमेंट कमेटी के अनुसार आईपीएस उत्कल रंजन साहू (IPS Utkal Ranjan Sahoo) अगले दो वर्ष की अवधि के लिए राजस्थान में पुलिस महानिदेशक के रूप में सेवाएं देंगे। साथ ही उनके पास कमांडेंट जनरल, होमगाड्र्स का भी जिम्मा रहेगा। इस आदेश में दो वर्ष की अवधि अथवा अगले आदेश तक का हवाला दिया गया है।
IPS Utkal Ranjan Sahoo 1988 बैच के आईपीएस हैं। Utkal Ranjan Sahu जियोलॉजी में एम टेक करने के बाद भारतीय पुलिस सेवाओं में आये। मूल रूप से उड़ीसा से ताल्लुक रखने वाले उत्कल्ल रंजन साहू राजस्थान में 24 अलग अलग पदों पर सेवाओं का अनुभव ले चुके हैं। उन्हें 2005 में पुलिस पदक और 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।