राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश निर्वाण (IPS Rajesh Nirvan) को सरकारने नई जिम्मेदारी सौंप दी है। राजेश निर्वाण अब महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल गृह रक्षा का कामकाज संभालेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कौन हैं IPS Rajesh Nirwan?
राजस्थान काडर की आईपीएस वरिष्ठता क्रम में छठे अधिकारी राजेश निर्वाण (IPS Rajesh Nirwan) 1992 बैच से ताल्लुक रखते हैं। अब तक निर्वाण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में बतौर एडीजी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन वह कार्यकाल अक्टूबर में पूरा हो गया और केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से निर्वाण अब राजस्थान आ गए।
आईपीएस राजेश निर्वाण (IPS Rajesh Nirwan) 2016 में बीएसएफ केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे जिसके बाद 2021 में उन्हें बीएसएफ में बतौर एडीजी प्रमोट किया गया था। आईजी, बीएसएफ के तौर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आईपीएस राजेश निर्वाण को 2019 में भारत के राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले निर्वाण आईजी इंटेलीजेंस, आईजी अजमेर रेंज, डीआईजी एसओजी, सीआईडी, सुरक्षा और सतर्कता, कोटो, टोंक, सवाईमाधोपुर और झालावाड जिलों में पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।