शगुन अग्रवाल एड्वरटाइजिंग की दुनिया में उभरता सितारा है। अपनी मेहनत, किएटीविटी और एडवर्ड में खास करने की चाहत ने शगुन को कम उम्र में अलग पहचान दिला दी है। शगुन अग्रवाल ने प्रतिष्ठित AAAI Young Lotus Contest जीता है जिसके चलते उन्हें नेशनल एड्वरटाइजिंग अवॉर्ड मिलने जा रहा है।
राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस सुबोध अग्रवाल (IAS Subodh Agarwal) और वरिष्ठ आईआरएस रोली अग्रवाल (IRS Rolee Agarwal) की बेटी शगुन को यह अवॉर्ड मिलना उनके एड्वरटाइजिंग में करियर को निश्चित ही एक बड़ी उड़ान देगा। इस अवॉर्ड को जीतने के चलते शगुन थाईलैण्ड के पटाया में 19-21 मार्च को आयोजित होने जा रही यंग लोटस वर्कशॉप में भाग लेंगी। यही पर 21-23 मार्च को एड्फेस्ट भी आयोजित होगा, जिसमें दुनियाभर से एड्वरटाइजिंग वर्ल्ड के क्रिएटिव युवा शिरकत करेंगे और क्रिएटिविटी पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस फेस्ट में विनिंग टीमें शामिल होती हैं, ऐसे में भारत से शगुन और चैताली शामिल होने थाईलैंड जाएंगी।
द एड्वरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAAI) ने शगुन अग्रवाल के इस अवॉर्ड की घोषणा की है। AAAI की ओर से कहा गया है कि इस नेशनल अवॉर्ड के लिए देशभर से 40 एड्वरटाइजिंग प्रोफेशनल्स की एंट्री शामिल की गई थी। द एड्वरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया को लीड कर रहे रोहित ओहरी के मुताबिक, ‘AAAi यंग लोटस कॉन्टेस्ट एड जगत के क्रिएटिव युवाओं के लिए, उनके अनलिमिटेड क्रिएटिव विजन के लिए बेहतरीन मंच है।’