संवेदनशीलता और सहनशीलता किसी भी व्यक्तित्व का शिखर कहलाते हैं। मानवीय पक्षों के साथ-साथ, सरकारी जिम्मेदारियां और कर्तव्यों का निर्वहन एक अधिकारी को बेहतर या उम्दा नहीं बल्कि श्रेष्ठता को छूने का अवसर देते हैं। ऐसी ही मिसाल इन दिनों राजस्थान में देखने को मिल रही है। राजस्थान काडर के युवा आईएएस आशीष मोदी (IAS Ashish Modi) की एक संवेदनशील अपील मुहिम बनकर सबसे बड़ी मददगार बनेगी, शायद ही किसी ने सोचा था। लेकिन चंद दिनों में ही यह अपील हजारों-हजार वॉट्सएप्प ग्रुप्स के जरिए वायरल हो रही है। शिक्षा विभाग के साथ-साथ आम जन भी इस पुनीत कार्य में दिल से अपना योगदान दे रहे हैं।
IAS Modi की अपील अर्जुन को देगी नया जीवन
राजस्थान में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा आईएएस आशीष मोदी ने अपने ही विभाग की प्रयोगशाला सहायक पूनम जांगिड़ के बेटे अर्जुन जांगिड़ की जिंदगी बचाने की मार्मिक अपील की है। यह अपील उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मयारियों के साथ आम जन से की है, जिसमें अपने ही विभाग की प्रयोगशाला सहायक के बेटे अर्जुन को दुलर्भ बीमारी Spinal Muscular Atrophy (SMA) होने की बात कही गई है। अपील में आईएएस आशीष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दुर्लभ बीमारी के ईलाज में 17.5 करोड़ रुपए का इंजेक्शन Zolgensma अर्जुन के लगेगा। …और यह इंजेक्शन अर्जुन को 24 माह की उम्र तक ही लगाया जाना है। 23 महीने के अर्जुन के पास केवल एक महीना बचा है। अपनी अपील में आईएएस मोदी ने कहा है कि मैं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन से आग्रह करना चाहता हूं कि आप अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग राशि पीडि़त अर्जुन के खाते में जमा करवाएं। इससे एक बच्चा सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो पाएगा।
आईएएस आशीष मोदी की इस अपील के बाद न केवल शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस मुहिम में बढ़-चढक़र अर्जुन के मददगार बन रहे हैं, बल्कि आम जनता के बीच आईएएस मोदी की मार्मिक अपील ने गहरी छाप छोड़ी है। आलम यह है कि अपील के मात्र 3 दिन में 17.5 करोड़ रुपए की मदद में से करीब 50 प्रतिशत इलाज का पैसा जमा हो चुका है। लेकिन यह मदद इस सफर का एक पड़ाव है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि हमारा जीवन और हमारी सांसे ईश्वर ने तय कर रखी हैं। लेकिन हम हार नहीं मान सकते। ना हम अपनों को हारने दे सकते हैं। हर क्षण, हर कदम अपने उम्दा प्रयास कर सकते हैं। आईएएस आशीष मोदी ने लीक से हटकर एक शुरुआत की है, जो पहले कभी नहीं की गई। अर्जुन के लिए मदद को उठा हर हाथ उस यज्ञ की आहूति में अपने पुण्य योगदान जैसा है, जो एक जीव को अभयदान देगा।
बेहद सरलता, विनम्रता और मदद से भरपूर भावों से सराबोर आईएएस मोदी की अपील निश्चित ही अर्जुन को नया जीवन देगी। इस बारे में आईएएस आशीष मोदी बेहद विनम्रता से कहते हैं, ‘अर्जुन के लिए विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम जन जुड़ रहे हैं। हम सब मिलकर अर्जुन का जीवन बचा पाएं, इससे बढिय़ा क्या होगा? अच्छे प्रयास करने चाहिएं। अब तक सबके सहयोग से करीब 50 प्रतिशत राशि एकत्रित हुई है। बाकी सब सहयोग कर रहे हैं, तो निश्चित ही अच्छे परिणाम आएंगे।’
आप भी अर्जुन की मदद कर सकते हैं। अर्जुन को की गई मदद पर धारा 80जी इनकम टैक्स एक्ट के तहत आयकर में छूट भी देय है –
Account Name : Arjun Jangir
Account Number : 2223330097741229
Bank : RBL Bank
IFSC Code : RATN0VAAPIS (The digit after N is Zero)
For UPI Transaction : supportarjun309@yesbankltd
——————————————————-
कौन हैं IAS Ashish Modi ?
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के युवा अधिकारी आशीष मोदी मूलत: मुंबई के रहने वाले हैं। आईआईटी खडग़पुर (2007-11) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के बाद प्रशासनिक सेवाओं का रुख किया और 2014 बैच में चयनित होकर नागालैण्ड के दीमापुर में जॉइन किया। अपने ही बैच की आईएएस भारती दीक्षित (IAS Bharti Dixit) जो कि राजस्थान काडर की आईएएस हैं से मैरिज ग्राउंड पर काडर बदला और राजस्थान में सेवाओं के लिए आए। राजस्थान में अब तक 8 विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं, जिनमें जैसलमेर और भीलवाड़ा कलक्टर के बाद वर्तमान में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। अपने कामकाज, विनम्रता और संवेदनशीलता के लिए पहचाने जाते हैं।
– डॉ. पुष्पा कुमारी (लेखक राजस्थान सरकार के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में उप निदेशक पद पर कार्यरत हैं)