मसूरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2024 बैच के अधिकारियों को आज काडर अलॉटमेंट कर दिया गया है। इस संबंध में आज कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार की ओर से जारी एक आदेश में सभी युवा अधिकारियों के काडर अलॉटमेंट के आदेश जारी कर दिए गए। इस संबंध में जारी आदेश की प्रति विभाग की ओर से सभी मुख्य सचिव, निदेशक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी और सचिव यूपीएससी को भी भिजवा दी गई है।
राजस्थान को मिले 13 आईएएस
इस सूची में सिविल सेवा परीक्षा 2023 में क्वालिफाई होकर आए 180 अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिसमें राजस्थान को भी 13 आईएएस अधिकारी मिले हैं। इनमें दिल्ली की सृष्टि डबास, उत्तर प्रदेश के एश्वर्यम प्रजापति, मेधा आनंद और मृणाल कुमार झारखण्ड से स्वाति शर्मा, महाराष्ट्र से नेहा उद्धव सिंह राजपूत और भानु शर्मा, राजस्थान के ही मोहन लाल, रवीन्द्र कुमार मेघवाल, बिरजू गोपाल चौधरी और अदिति यादव, मध्य प्रदेश से अराधना चौहान, हिमाचल प्रदेश से रोहित वर्मा शामिल हैं।