गांधीनगर (गुजरात)। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा गांधीनगर में आयोजित साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा विषयक उच्च स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबंधित विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्ति किए और साइबर क्राइम तथा महिला सुरक्षा के संबंध में जरूरी मानकों, क्रिया-प्रतिकियाओं पर विचार रखे।
गांधीनगर से मिली जानकारी के अनुसार इस संगोष्ठी में गुजरात उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस.जी. गोकानी, गुजरात लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हंसमुख पटेल, पुलिस महानिदेशक सी.आई.डी. गुजरात टी.एस. बिष्ट, सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद की पूर्व निदेशक अरुणा बहुगणा, उत्तर प्रदेश काडर के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी ब्रिजेश मिश्रा, राष्ट्रीय महिला आयोग की संयुक्त सचिव डॉ. शिवानी डे, आई.आई.एम. अहमदाबाद की प्रोफेसर रेखा जैन, ज्यूडीशियल टेÑनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ के निदेशक दिनेश चंद्र सामंत, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. त्रिपाठी सहित विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।