नई दिल्ली ब्यूरो। देश की जानी-मानी आईटी मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर कंपनी सोलरविंड्स ( SolarWinds India ) को आज नए प्रबंध निदेशक मिल गए हैं। कंपनी ने अभिजीत बनर्जी ( Abhijit Banerjee ) को बतौर प्रबंध निदेशक सेवाओं के लिए नियुक्ति दे दी है। अभिजीत साथ ही साथ सार्क रीजन (बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका) से जुड़े कंपनी के कामकाज को भी संभालेंगे।
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक सोलरविंड्स इंडिया अपने बंगलुरू स्थित ऑफिस में पैंडेमिक के बाद बाजार और ग्रोथ में सुधार के लिए लगातार नए टेलेंट को कंपनी के साथ ले रही है। जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंधन निदेशक सोलरविंड्स एपीजे भरत बेदी कहते हैं, अभिजीत को अपने अनुभव और इंडिस्ट्री में बेहतरी का अवसर यहां मिलेगा। हमें पूर्ण भरोसा है कि अभिजीत सोलरविंड्स की तरक्की में अहम योगदान देंगे।
गौरतलब है कि सोलरविंड्स ( SolarWinds ) से जुड़े अभिजीत बनर्जी इससे पहले देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों में अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। इन कंपनियों में सिस्को, ओरेकल, गार्टनर, पालो अल्टो, डेल और विप्रो जैसी कंपनियां शामिल हैं। सोलरविंड्स से जुडऩे पर अभिजीत ने कहा है कि, ‘हम अनटैप अपॉर्चुनिटीज पर आगे बढ़ेंगे। ग्रोइंग ट्रेंड का लीवरेज मैं इंडस्ट्री में लेना चाहूंगा, जिससे हमारे कस्टमर्स को हम बेहतर सर्विस दे पाएं और डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन में कंपनी ग्राहकों के लिए उम्दा सेवाएं पेश कर पाए।’