मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के एक ताजा तबादला आदेश में वरिष्ठ आईएएस और 1988 बैच के अधिकारी राजेश कुमार मीणा (IAS Rajesh Kumar Meena) को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस राजेश कुमार मीणा अब अतिरिक्त मुख्य सचिव रेवेन्यू एवं फॉरेस्ट का जिम्मा महाराष्ट्र के लिए संभालेंगे।
इस नई जिम्मेदारी मिलने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता और आईएएस मीणा की पत्नी अर्चना मीणा ने बधाई देते हुए कहा है, ‘सवाईमाधोपुर के सरकारी स्कूल और कॉलेज से अपनी शिक्षा पूर्ण कर मात्र 22 वर्ष की आयु में प्रशासनिक सेवाओं में चयनित हुए थे। अपने परिश्रम और कार्यकुशलता के बल पर आज उन्हें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रेवेन्यू एवं फॉरेस्ट विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। यह समाचार हमारे परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के लिए प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति लेकर आया है। मैं ईश्वर को धन्यवाद अर्पित करते हुए राजेशजी को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देती हंू और ईश्वर से प्रार्थना करती हंू कि वो उन्हें इस महत्त्वपूर्ण दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शक्ति और सामथ्र्य प्रदान करे, उनका प्रत्येक कार्य देश हित और जनकल्याण के लिए हो। हमें आप पर गर्व है।’
गौरतलब है कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार मीणा सवाईमाधोपुर की वर्तमान भाजपा सांसद जसकौर मीणा के जवांईसा हैं। साथ ही महाराष्ट्र काडर में अपने कामकाज के लिए विशेष पहचान बना चुके हैं। दो दर्जन से ज्यादा महत्त्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां निभाने के अलावा काडर में मजबूत पकड़ रखते हैं।