नई दिल्ली। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की की बैडमिंटन टीम ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाने में कामयाबी हासिल की है। गुवाहाटी में आयोजित 85वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप (85th Senior National Badminton Championship) में देशभर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, जिसमें एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रदर्शन चर्चा में हैं।
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 85वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में अथॉरिटी की पुरुष और महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। इसमें पुरुष बैडमिंटन टीम ने कर्नाटक टीम को 3-0 से हराकर चैंपिंयनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की महिला बैडमिंटन टीम ने महाराष्ट्र टीम के साथ करीबी मुकाबले में रजत पदक हासिल किया।