असम। लखीमपुर के युवा पुलिस अधीक्षक और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आनंद मिश्रा (IPS Anand Mishra) ने राजनीति की ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। आईपीएस आनंद मिश्रा ने लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए भारतीय पुलिस सेवा को अलविदा कह दिया है। राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मिश्रा को सरकार की ओर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का फाइनल नोटिफिकेशन मिलने के बाद लखीमपुर एसपी का चार्ज हैंडोवर कर गुवाहाटी लौटे हैं, ताकि शेष सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा सके।
लखीमपुर पुलिस अधीक्षक के तौर पर आनंद मिश्रा बेहद मशहूर रहे थे। लखीमपुर से पहले भी वह जहां-जहां रहे, जनता ने उनके तबादलों पर रोक लगाने तक के लिए सरकार ने गुहार की थी। बेहद पॉपुलर चेहरा तो आनंद मिश्रा बने ही थे, अच्छे नर्मदिल अधिकारी के तौर पर भी उनकी विशेष पहचान बनी थी। अब सेवाओं को अलविदा कहते वक्त उन्होंने कार्यभार युवा आईपीएस अपर्णा नटराजन (IPS Aparna Natrajan) को सौंप दिया है। अपर्णा अब तक गुवाहाटी स्थित पुलिस अकादमी में बतौर प्राचार्य सेवाएं दे रही थीं।