पाटन/जयपुर। देश के शिक्षा और स्कूली बच्चों की शैक्षणिक समृद्धि के लिए प्रयासरत राउंड टेबल इंडिया और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन (Round Table India & Freedom Through Education) बदलाव के सच्चे प्रणेता बनकर उभर रहे हैं। शैक्षणिक सुधार और नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की संरचना में सरकारी कवायद के बीच, गैर सरकारी प्रयासों के जरिए जान फूंकने के लिए भरपूर प्रयास जारी हैं। ऐसे ही प्रयासों और स्कूली विकास के लिए राउंड टेबल इंडिया और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन प्रोजेक्ट पार्टनर बनकर कमाल की भूमिका निभा रहे हैं।
बच्चों की शिक्षा में सुधार, सुविधाएं और समग्र विकास की दिशा में अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए राउंड टेबल इंडिया और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन ने नीमकाथाना के पाटन अंतर्गत नानगवास गांव में 4 नए क्लासरूम बच्चों को तोहफे में दिए हैं। इन 4 क्लासरूम को बच्चों और स्कूल (राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, नानगवास) प्रबंधन को सौंपते हुए टीम राउंड टेबल इंडिया और टीम फ्रीडम थ्रू एजुकेशन ने न केवल सशक्त ग्रामीण भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाया है, बल्कि ग्रासरूट स्तर पर जाकर समस्याओं के समाधान को जिम्मेदारी से निकाला भी है।
राउंड टेबल इंडिया और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन की ओर से नानगवास गांव में बनाए इन 4 क्लासरूम्स का लाभ न केवल गांव के स्कूली बच्चों को मिलेगा, बल्कि आसपास के गांव-ढाणियों से यहां पढऩे आ रहे बच्चे और ग्रामवासी भी लाभांवित होंगे। जयपुर से 100+ किमी. की दूरी की योजनांतर्गत विकसित किए इन क्लासरूम्स का उद्घाटन स्थानीय नीमकाथाना विधायक सुरेश मोद, राउंड टेबल इंडिया (JPRT171) के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल और राउंड टेबल इंडिया (JTRT292) के चेयरमेन यश चौधरी द्वारा किया गया। इस प्रोजेक्ट को राउंड टेबल इंडिया और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन द्वारा स्थानीय इलाके में मजबूत शैक्षणिक सुधारों और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए किया गया।
नानगवास गांव में इस अवसर पर न केवल बच्चों, स्कूल स्टाफ और ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल रहा, बल्कि स्थानीय विधायक सुरेश मोदी ने भी राउंड टेबल इंडिया और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन के प्रयासों की सरहाना की। विधायक सुरेश मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘शिक्षा और आवश्यक सुविधाओं से वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने में राउंड टेबल इंडिया और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन के प्रयास सराहनीय हैं। हमारे ग्रामीण इलाकों में शिक्षा सुधारों की बड़ी आवश्यकता है। साथ ही गांव और ग्रामवासियों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा क्षेत्र में किए गए सुधार सुखद दूरगामी परिणाम लाते हैं। इसलिए हमें राउंड टेबल इंडिया और फ्रीडम थ्रू एजुकेशन द्वारा जो प्रयास किया गया है, उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए और पूरा सहयोग करना चाहिए।’
इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया (JPRT171) के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने अपने संबोधन में प्रोजेक्ट की सफलता में शामिल सभी सहयोगियों का आभार जताया। अग्रवाल ने कहा कि, ‘देशभर में शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता है, जिसे हम सब साथ मिलकर पूरा कर सकते हैं। इसके लिए राउंड टेबल इंडिया हमेशा की तरह प्रतिबद्ध है और आपसी सामंजस्य और सहयोग से आगे बढ़ा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हम नानगवास के इस प्रोजेक्ट को समबद्धता और प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर पाए। इससे बच्चों के जीवन में आज आने वाला छोटा सा बदलाव भविष्य में वटवृक्ष की भांति समाज को लाभांवित करेगा। इसी मौके पर राउंड टेबल इंडिया (JTRT292) के चेयरमेन यश चौधरी ने भी शिक्षा में सहभागिता के विचार को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि, ‘शिक्षा ही वह स्रोत है जो गरीबी के चक्र को तोडऩे में मदद कर सकती है। यह समाज में परिवर्तन को संभव बनाती है। चौधरी ने कहा कि इन चार क्लासरूम को तैयार करने और स्कूल को सौंपने की पूरी प्रक्रिया में सभी ग्रावसासियों ने भरपूर सहयोग किया। हम इसी तर्ज पर परस्पर सहयोग से आगे बढ़ें तो निश्चित ही समाज में शिक्षा के विकास के साथ उम्दा बदलाव ला सकने में जरूर सफल होंगे।’
स्कूल एवं ग्रामवासियों को यह चार क्लासरूम सौंपने के इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में ग्रामवासियों ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई और स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। स्कूली बच्चों ने भी राउंड टेबल इंडिया और टीम फ्रीडम थ्रू एजुकेशन का आभार जताया।