चंडीगढ़। हरियाणा में 44 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची की चर्चाएं सत्ता के गलियारों में तेज हैं। एक तरफ जहां वरिष्ठ आईएएस और भरपूर तबादलों की मार झेल चुके आईएएस अशोक खेमका ( IAS Ashok Khemka ) को अनिल विज के साथ लगाना चर्चा में बना हुआ है, वहीं गृह सचिव अनुराग रस्तोगी को हटाना और उनकी जगह आईएएस सुमिता मिश्रा ( IAS Sumita Mishra ) को जिम्मेदारी सौंपान भी खास चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह सचिव के तौर पर सुमिता मिश्रा ने सोमवार को जॉइन कर लिया है और उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुश्निचित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षिा के प्रति भी मैं विशेष ध्यान दूंूगी। इधर वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका को परिवहन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी भी सुर्खियों में है। इनके अलावा इस सूची में वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग और आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी आईएएस अनुराग रस्तोगी को सौंपी गई है। आईएएस सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य सचिव के साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग में भी बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इस सूची में आईएएस डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिशनर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव बना दिया गया है। आईएएस श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव का पद सौंपा गया है। आईएएस सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, आईएएस फूलचंद मीणा को अंबादा संभागीय आयुक्त, आईएएस ए.श्रीनिवास को हिसार संभागीय आयुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का प्रबंध निदेशक पद सौंपा गया है।
तबादला सूची में आईएएस आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया है। आईएएस अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है।
आईएएस राजीव रंजन को मत्स्य के साथ श्रम विभाग का प्रधान सचिव पद सौंपा गया है। आईएएस विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का कमिशनर एवं सचिव नियुक्त किया गया है। इधर आईएएस अमनीत पी. कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग और अभिलेखागया विभाग में आयुक्त एवं सचिव पद की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आईएएस मोहम्मद साइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त लगाया गया है। आईएएस संजय जून को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है। इसी सूची में आईएएस आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय, आबकारी एवं कराधान आयुक्त और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक का पद सौंपा गया है। आईएएस संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का निदेशक पद सौंपा गया है।