नई दिल्ली ब्यूरो। आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे बीबीसी ( BBC ) को नया चीफ मिलने जा रहा है। ब्रिटिश सरकार की पहली पसंद के तौर पर नए बीबीसी प्रमुख भारतवंशी समीर शाह ( Samir Shah ) बनने जा रहे हैं। इस पद पर रिसर्च शार्प सेवाएं दे रहे थे, जिन्हें अप्रेल 2023 में पद से हटा दिया गया था।
समीर शाह ( Samir Shah ) का नाम फाइनल कर दिया गया है बस प्रोसीजर पूरे किए जाने बाकी हैं। शाह की नियुक्ति के लिए संसदीय समिति द्वारा उनके नाम का अनुमोदन किया जाएगा। समीर शाह को पद सौंपने के बाद लाइसेंस शुल्क में वृद्धि के लिए बातचीत की जिम्मेदारी सौंपने की भी चर्चा सामने आई है। क्योंकि बीबीसी को लाइसेंस शुल्क के तौर पर ही सबसे ज्यादा फंडिंग मिलती है।
समीर शाह बीते 4 दशक से टीवी की दुनिय से जुड़े हैं और करंट अफेयर्स के प्रमुख सहित बीबीसी में कई महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में सेवाएं दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि बीबीसी चीफ बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें बोर्ड में शामिल किया जाना है।
समीर शाह लंदन वीकेंड टेलीविजन, बीबीसी और जूनिपर टीवी में काम करने की वजह से पहचाने जाते हैं। भारत के औरंगाबादमें जन्मे समीर शाह के पिता अमृत शाह और मां उमा बकाया 1960 में इंग्लैण्ड चले गए थे। समीर का बचपन भले भारत से शुरू हुआ, लेकिन स्कूलिंग लंदन से हुई। उन्होंने वेस्ट लंदन के लेट्मर अपर स्कूल और इंडीपेंडेंट स्कूल से स्कूली शिक्षा ली। भूगोल में स्नातक करने यूनिवर्सिटी ऑफ हुल गए और अपनी पीएच.डी. पूरी करने के लिए ऑक्सफोर्ड की कैथरीन्स कॉलेज जॉइन किया।
कॉलेज के बाद शुरुआती दिनों में समीर शाह ऑक्सफोर्ड में ही एंथ्रोपोलॉजी के व्याख्याता भी बने फिर 1979 में लंदन वीकेंड टेलीविजन से जुडक़र पत्रकारिता में कदम रखा।