लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के 76वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस राजीव नारायण मिश्रा (IPS Rajeev Narian Mishra) को सर्वश्रेष्ठ बटालियन पुरस्कार से सम्मानित किया। पीएसी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और बटालियन को संबोधित किया।
इस अवसर पर बटालियन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाश ने राष्ट्र के प्रति बटालियन के अनुकरणीय साहस और सेवाओं के लिए पीएसी की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा में पीएसी की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला और पीएसी द्वारा महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की रक्षा में भूमिका को अहम बताया।
मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2001 में संसद पर हमले के दौरान उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र बल के जवानों द्वारा वीरता के प्रदर्शन और हमले को विफल करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।
कौन हैं IPS Rajeev Narian Mishra
उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर आईपीएस सेवाएं दे रहे राजीव नारायण मिश्रा फिलहाल 34 पीएसी में बतौर कमांडर सेवाएं दे रहे हैं। 2023 में ही प्रयागराज में आयोजित मघ मेले में बतौर एसएसपी सेवाएं दी थी। आईपीएस राजीव को राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका है। साथ ही वह पुलिस महानिदेशक से सिल्वर और गोल्ड एप्रीशिएशन अवॉर्ड पाने वाले उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस भी हैं। मूलत: कानपुर देहात के रहने वाले राजीव उत्तर प्रदेश पुलिस सेवाओं (1994) के जरिए आईपीएस पहुंचे और 2010 में उन्हें आईपीएस बनाया गया।