जयपुर। सात साल पहले आज ही के दिन यानी 14 दिसम्बर 2016 को भाजपा नेता और अब राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे भजनलाल शर्मा ( Bhajan Lal Sharma ) ने अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था। खबर लिखे जाने के 36 घंटे पहले भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई थी, उस वक्त उनके ट्विटर पर 26117 फॉलोवर्स थे, लेकिन अब भजनलाल शर्मा इंटरनेट की दुनिया में नए रॉकेट सिंह बन गए हैं। मात्र 36 घंटे में उनके ट्विटर फॉलोवर्स की संख्या में करीब एक लाख का जंप आया है।
सात सालों में करीब 10 हजार ट्विट करने वाले राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Bhajan Lal Sharma ) के करीब 25000 फॉलोवर्स थे। सांगानेर से भाजपा ने जैसे ही उन्हें भाजपा प्रत्याशी बनाया, तो महीनेभर में उन्हें करीब हजार फॉलोवर्स मिले और कुल मिलाकर 12 दिसम्बर तक उन्हें ट्विटर पर फॉलो करने वाले 25117 लोग थे, लेकिन अब भजनलाल शर्मा ( Bhajan Lal Sharma ) के ट्विटर पर जैसे फॉलोवर्स की बाढ़ आ गई है। भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के पहले 24 घंटे में ही करीब 75 हजार नए लोग उन्हें ट्विटर पर फॉलो करने लगे।
बहरहाल दो दिन पहले भाजपा की बैठक में चौथी पंक्ति में बैठा यह शख्स अब केवल भाजपा का कार्यकर्ता नहीं रहा, बल्कि सबसे बड़े प्रदेश का मुखिया बनकर उभरा है।