नई दिल्ली ब्यूरो। छत्तीसगढ़ काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और 1998 बैच से ताल्लुक रखने वाले अमित कुमार (IPS Amit Kumar) अब लम्बे समय बाद छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं।
बीते 12 सालों से सीबीआई में सेवाएं दे रहे आईपीएस अमित कुमार फिलहाल बतौर जॉइंट डायरेक्टर सीबीआई में थे। उन्होंने यहां बतौर एसपी जॉइन किया था। सीबीआई में ही बतौ डीआईजी उन्होंने सेवाएं दी और करीब पांच साल जॉइंट डायरेक्टर (पॉलिसी) के पद पर भी काम का अनुभव लिया। अब अमित कुमार अपने मूल काडर छत्तीसगढ़ में बतौर एडीजी लौट रहे हैं।
आईपीएस अमित कुमार आईआईटी दिल्ली से 1993-97 बैच में इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर सिविल सेवाओं की तैयारी में जुटे और उन्हें छत्तीसगढ़ काडर अलॉट हुआ था। सेवाओं में आने के बाद उन्होंने 2013-14 में अपनी मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई पूरी की। अमित कुमार ने अपनी मास्टर्स की पढ़ाई एंटी करप्शन विषय में की है।