नई दिल्ली ब्यूरो। भारत व्यवस्थित कर संग्रहण प्रणालियों, संस्थाओं और संगठनों के जरिए लगातार आर्थिक रूप में तो मजबूती हासिल कर ही रहा है, सक्षम भी हो रहा है। आज केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) आज 60 वर्ष को हो गया है। इस अवसर पर सीबीआई के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने बोर्ड के गठन के 60 वर्ष पूरे होने पर संगठन के अधिकारियों, कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर 60 वें वर्ष को चिन्हित करने के लिए सीबीआईसी अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल (CBIC, Chairman Sanjay Kumar Agarwal) ने स्मृति चिन्ह का अनावरण भी किया। सीबीआईसी का गठन केन्द्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1963 द्वारा किया गया था, जिसे 1 जनवरी 1964 को लागू किया गया था।
FM Nirmala Sitharaman को दी बधाई
सीबीआईसी के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आज सीबीआईसी अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल और उनकी बोर्ड टीम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने वित्त मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कौन हैं CBIC अध्यक्ष Sanjay Kumar Agarwal
भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के 1988 बैच के अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल आईआईटी रुड़की से पासआउट इंजीनियर हैं। उन्होंने IIT Delhi से अपनी स्नातकोत्तर डिग्री पूरी करने के बाद भारतीय राजस्व सेवा (IRS) जॉइन की। देश में जीएसटी लागू होने से पहले उन्होंने केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालयों को लीड किया और जीएसटी लागू करने के लिए शुरुआती दौर में पॉलिसी विंग के साथ लगातार जुड़े रहे। संजय कुमार अग्रवाल के पास चेन्नई, कांडला और मूंदड़ा पोर्ट पर प्रमुख कस्टम हाउस और एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स को लीड करने का बड़ा अनुभव है। विभाग की खूफिया और जांच संरचनाओं के साथ विभाग की आईटी विंग को मजबूत करने वाले निदेशालय में भी उन्होंने लम्बा अनुभव लिया है। सीबीआईसी बोर्ड में पदोन्नति से पहले उन्होंने जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय को भी लीड किया है।