लखनऊ। प्रदेश में देर रात हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा ( IAS Durgashankar Mishra ) छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह योगी सरकार ने आईएएस मनोज कुमार सिंह ( IAS Manoj Kumar Singh ) को मुख्य सचिव का अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए थे। इन तबादलों में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को कुंभ मेले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं महानिरीक्षक निबंधन वर्मा को उनके स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का जिम्मा सौंप दिया गया है।
यह आईपीएस हुए इधर-उधर
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1998 बैच के आईपीएस के. सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक, सी.बी.सीआईडी, 2009 बैच के आईपीएस पवन कुमार को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिशनरेट, प्रयागराज, 2011 बैच के आईपीएस नेजाम हसन को पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनके अलावा आईपीएस अरविंद मिश्र को पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन, आईपीएस शैलेन्द्र कुमार राय, आईपीएस चन्द्र प्रकाश शुक्ला को पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़, 2007 बैच के आईपीएस विपिन कुमार मिश्र, 2007 बैच की आईपीएस भारती सिंह, 2008 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह, 2010 बैच की आईपीएस कल्पना सक्सेना, 2015 बैच के आईपीएस डॉ. कौस्तुभ, 2017 बैच के आईपीएस सोमेन्द्र मीणा, आईपीएस निपुण अग्रवाल, आईपीएस अजीत कुमार सिन्हा, आईपीएस देवेश कुमार पाण्डेय शामिल हैं।