जयपुर। सिविल सर्विस डे के मौके पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के शानदार टी 20 मैच हुआ। अधिकारियों की दो टीमें माही-11 और चंबल-11 ने जमकर चौके-छक्के लगाए, लेकिन कडे मुकाबले में आईपीएस-आरपीएस अधिकारियों की टीम चंबल-11 विजेता रही। मैच में माही-11 में मुख्य सचिव सुधांश पंत, आईएएस प्रवीण गुप्ता, आईएएस कमर चौधरी, आईएएस नकाते शिवप्रसाद, आईएएस विष्णु चरण मलिक, आईएएस नथमल डीडेल, आईएएस कनिष्क कटारिया, आरएएस राधेश्याम डेलू, राष्ट्रदीप, नरेन्द्र वर्मा शामिल हुए। वहीं चंबल-11 में आईपीएस-आरपीएस अधिकारियों ने मैदान पर दबदबा बनाए रखा। आईपीएस अधिकारियों में आईपीएस पी. रामजी, आईपीएस पंकज चौधरी, आईपीएस अभिजीत सिंह, आईपीएस लोकेश सोनवाल शामिल हुए। इसी टीम में शानदान प्रदर्शन करते हुए आरपीएस अधिकारी मनीष शर्मा, आदित्य पूनिया, रूदप्रकाश, पुष्पेन्द्र सिंह समेत युवा अधिकारी शामिल हुए।

मैच में टॉस जीतकर पुलिस टीम के कप्तान पी.रामजी ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। प्रशासन की टीम से राधेश्याम डेलू और राष्ट्रदीप ने शानदार ओपनिंग की। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वनडाउन खेलते हुए जोरदार रन बनाए, लेकिन आईपीएस पंकज चौधरी की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। प्रशासनिक टीम 19.5 ओवर में शानदार पारी खेलते हुए 172 रन बनाकर फील्डिंग के लिए मैदान में उतरी। मैच पूरी तरह प्रशासनिक टीम के पकड़ में चलता रहा, लेकिन आखिरी तीन ओवर में बाजी पूरी तरह पलट गई। वाइड और नो बॉल्स के अलावा पुलिस टीम के चौके-छक्कों की बरसात ने प्रशासनिक टीम की जीत पर पानी फेर दिया।

प्रशासन की टीम के खिलाफ पुलिस टीम में ओपनर आईपीएस पंकज चौधरी और हिमांशु की जोड़ी ने माहौल जमाया। हिमांशु 61 और पंकज चौधरी 15 रनों की पारी खेलक आउट हुए, वहीं मैच के आखरी ओवर्स में आईपीएस अभिजीत, आरपीएस आदित्य पूनिया, मनीष शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। 172 के लक्ष्य को 18 ओवर में ही पुलिस टीम ने पूरा कर लिया। प्रशासनिक टीम की ओर से आईएएस प्रवीण गुप्ता और आईएएस कमर चौधरी ने शानदार बॉलिंग करते हुए विकिट टचकाए, वहीं पुलिस टीम की ओर से पुष्पेन्द्र सिंह और रुद्रप्रकाश ने 3-3 विकेट, पंकज चौधरी ने 2 विकिट चटकाए। शानदार जीत पर पुलिस महानिदेशक ने टीम को बधाई दी। मैच के दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल और खेल सचिव आईएएस नीरज पवन दोनों टीमों की हौसला अफजाही करते नजर आए।