नई दिल्ली ब्यूरो। देश की शान संसद भवन की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार पेचिदा होता जा रहा है। सुरक्षा में सेंध और खामियों को लेकर जहां सब जगह चर्चा है, वहीं लोकसभा सचिवावलय के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की ताजा घटना की जांच का आदेश दिए हैं। यह जांच अब सीआरपीएफ के महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस अनीश दयाल सिंह ( IPS Anish Dayal Singh ) को सौंपी गई है। जांच के लिए आईपीएस अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक जांच कमेठी गठित कर दी गई है।
यह कमेटी संसद की सुरक्षा में सेंध के कारणों की जांच करेगी। यह कमेटी कार्रवाई की सिफारिश भी करेगी। गृह मंत्रालय के अनुसार कमेटी जल्द से जल्द संसद में सुरक्षा के सुझावों सहित सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सौपेगी। उसी रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए जाएंगे।
आईपीएस अनीश दयाल सिंह ( IPS Anish Dayal Singh ) फिलहाल आईटीबीपी के महानिदेशक हैं और सीआरपीएफ के महानिदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी उनको सौंपा हुआ है। संसद की सुरक्षा में चूक की जांच कमेटी आईपीएस अनीश दयाल की अध्यक्षता में बनाने के पीछे उनका लम्बा अनुभव, मजबूत सोर्सिग है। अनीश इससे पहले लम्बा समय इंटेलीजेंस ब्यूरो में बिता चुके हैं, जिसके चलते इस जांच में भी उनकी महत्ती भूमिका बनकर सामने आई है।