राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव का इंतजार है। सत्ता परिवर्तन के बाद बड़ा स्वाभाविक बदलाव तय है। न केवल अफसरशाही को बल्कि जनता को भी इंतजार है। क्योंकि पॉलिटिकल एप्रोच और ब्यूरोक्रेटिक रोल ही राजस्थान में आने वाले सालों की गति-प्रगति तय करेंगे। सत्ता बदली है, मुख्यमंत्री आम आदमी से निकल कर बने हैं, तो स्वाभाविक है उम्मीदें इस बार जुदा हैं।
इधर राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा (IAS Usha Sharma) अपने बेहतरीन कार्यकाल के बाद 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो जाएंगी। इस बात की बहुत ही कम संभावना है कि अगले दस दिन में सरकार मुख्य सचिव ही बदल दे। क्योंकि ऐसा करके भाजपा गलत मैसेज नहीं देना चाहेगी, तब जब इस वक्त सब भाजपा के फेवर में चल रहा है। लेकिन अलविदा कहने के दस दिन पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अपनी अध्यक्षता वाली कमेटी में आईएएस अधिकारियों के प्रमोशंस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस प्रमोशन सूची में 47 आईएएस हैं, जिनके आदेश कार्मिक विभाग 31 दिसम्बर की रात या 1 जनवरी 2024 को सुबह जारी कर देगा।
इस प्रमोशन सूची के अनुसार 1994 बैच के पांचों आईएएस कुलदीप रांका (IAS Kuldeep Ranka), श्रेया गुहा (IAS Sreya Guha), आनंद कुमार (IAS Anand Kumar) प्रमोट होकर अतिरिक्त मुख्य सचिव बनेंगे। साथ ही आईएएस रोली सिंह (IAS Roli Singh) और आईएएस नरेश पाल गंगवार (IAS Naresh Pal Gangwar) को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा। पांचों आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन मुख्य सचिव वेतन शृंखला में होगा।