फूलों की महक और गुलदस्ते की चहक किसे पसंद नहीं आती। आपने शायद ही सुना होगा कि फूलों ने कभी चोट पहुंचाई हो, लेकिन फूलों के एक गुलदस्ते ने देश के एक वरिष्ठ आईपीएस को गहरी चोट पहुंचाई है। यह देश के सिविल सेवा इतिहास में अपनी तरह का अनूठा उदाहरण स्थापित हो गया है, फूलों के गुलदस्ते की वजह से डीजीपी को अपना पद खोना पड़ा।
हम बात कर रहे हैं तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक आईपीएस अंजनी कुमार ( IPS Anjani Kumar ) की। डीजीपी कुमार तेलंगाना में चुनाव आचार संहित के दौरान ही कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात में उन्होंने रेड्डी को फूलों का एक गुलदस्ता भेंट किया, लेकिन उस समय क्लिक की गई तस्वीर ने अंजनी कुमार के लिए आफत खड़ी कर दी। तस्वीर वायरल होते ही आचार संहित के नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने सख्ती दिखा दी। ऐसे में इसी संदर्भ में चुनाव आयोग की कार्रवाई में डीजीपी को उनके पद से हटा दिया गया। हालांकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है और अब सरकार बदलने के बाद पुलिस महकमे के समीकरण भी बदलेंगे, लेकिन फिलहाल नए डीजीपी के तौर पर यहां चुनाव आयोग ने 1990 बैच के आईपीएस रवि गुप्ता ( IPS Ravi Gupta ) को डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंप दी है।
आईपीएस रवि गुप्ता अब तक डीजी एंटी करप्शन ब्यूरो की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साथ ही साथ उनके पास अतिरिक्त कार्यभारत के तौर पर डीजी विजिलेंस एण्ड एन्फोर्समेंट की भी जिम्मेदारी थी।