हैदराबाद। डीआईजी और आईजी रैंक के लिए अनिवार्य ट्रेनिंग फेज -4 के लिए राजस्थान सरकार ने तीन आईपीएस को चार हफ्ते राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद भेजा गया है। यह ट्रेनिंग 4 नवम्बर से 29 नवंबर तक संचालित होगी। ट्रेनिंग में पूरे देश से कुल 68 आईपीएस भाग ले रहे हैं।जिसमे 1996 से 2010 बैच के IPS शामिल हैं। राजस्थान कैडर से तीन IPS अधिकारियों में IPS शरत कविराज , IPS पंकज चौधरी और IPS राहुल जैन शामिल हुए हैं।
IG – DIG प्रशिक्षण के दौरान आईपीएस अधिकारी अपने अनुभवों को भी साझा करते है जिसमें राजस्थान के IPS शरत कविराज ने राजस्थान में चल रही आईटी नवाचार के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। वहीं IPS पंकज चौधरी ने आईपीएस प्रथम वरीयता लेने व इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रेजेंटेशन दिया जिसे समस्त अधिकारियों ने सराहा।
गौरतलब है की IPS पंकज चौधरी ऐसे अधिकारी हैं जो आईपीएस के तौर पर पाँचवी नौकरी कर रहे हैं।आईपीएस बनने के पहले 2 निजी क्षेत्र की जॉब्स के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में बाँदा ज़िले में प्रस्थापित रहे फिर भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में 7 वर्ष सेवा दी। सूत्रों के अनुसार पंकज चौधरी के DIG प्रमोशन का मसला माननीय न्यायालय में गत एक वर्ष से विचाराधीन चल रहा है। DIG प्रमोशन की कड़ी में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की फेज -4 की ट्रेनिंग अनिवार्य है।
पंकज चौधरी हाल कम्युनिटी पुलिसिंग में राजस्थान के नोडल अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।इसके पूर्व बाँसवाड़ा, जैसलमेर व बूंदी ज़िलों के एसपी रहे और एक वर्ष दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर रहे। किशनगढ़ ट्रेनिंग स्कूल में प्रथम प्रधानाचार्य के अलावा एससीआरबी में एसपी, एसडीआरएफ़ में कमांडेंट व कोटा , झालावाड, जयपुर आदि जगहों पर ट्रेनिंग के दौरान पदस्थापित रहे।चौधरी को विभिन्न विंग में बेहतरीन नवाचार के लिए 5 राष्ट्रीय अवार्ड मिले। हाल में 16 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित सीएसएसआर व ईएसजी समिट 2024 के डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड के तौर पर पूरे देश से चयनित 15 अवार्डी में पंकज चौधरी को राजस्थान में कम्युनिटी पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए होटल पुलमैन, नई दिल्ली में प्रदान किया गया जहां देश के कई मंत्री ,उद्योगपति व गणमान्य मौजूद रहे।