जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार शर्मा को स्विट्जरलैण्ड स्थित यूरोपीयन संघ की न्यूक्लीयर रिसर्च लैब की ओर से फैलोशिप प्रदान की गई है। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के फिजिक्स डिपार्टमेंट में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर सेवाएं दे रहे डॉ. दिनेश कुमार को विश्व प्रसिद्ध न्यूक्लीयर लैबोरेट्री सर्न (CERN) की ओर से विजिटिंग फैलोशिप प्रदान की गई है।
डॉ. दिनेश कुमार राजस्थान विश्वविद्यालय में हाई एनर्जी फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी रिसर्च का कार्य कर रहे हैं। न्यूक्लीयर रिसर्च के क्षेत्र में की जा रही नवीनतम रिसर्च के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने का अवसर डॉ. दिनेश को इस सर्न लैब फैलोशिप के जरिए मिलेगा। माना जा रहा है कि डॉ. दिनेश को मिली यह फैलोशिप फिजिक्स की दुनिया में बेहद खास मायने रखती है और राजस्थान में किसी को इस फैलोशिप का मिलना गौरव का विषय है।