नई दिल्ली ब्यूरो। ईडी के कार्यकारी चीफ आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन (IRS Rahul Naveen) को पदोन्नति मिलने के बाद अब ज्यादा पावरफुल हो गए हैं। सरकार ने एक आदेश जारी कर आईआरएस राहुल नवीन समे कुल 11 अफसरों को अतिरिक्त सचिव स्तर पर पदोन्नत किया है।
भारतीय राजस्व सेवा 1993 बैच के अधिकारी राहुल नवीन (IRS Rahul Naveen) पिछली 15 सितंबर को ईडी के प्रभारी निदेशक बने थे। उस वक्त ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा थे, जिनका कार्यकाल पूरा हो गया था। अब केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में केबिनेट की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन का पद और वेतन अतिरिक्त सचिव के बराबर करते हुए उन्हें प्रवर्तन निदेशायल के विशेष निदेशक के तौर पर पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।
केबिनेट की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन के साथ शुभा ठाकुर को कृषि एवं कल्याण विभाग में, संजुक्ता मुद्गल को संस्कृति मंत्रालय में, अनंत स्वरूप को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और नवलजीत कपूर को जनजातीय कार्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में मनोज पाण्डेय को कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में, अनुराग बाजपेयी को रक्षा उत्पादन विभाग में, आलोक पाण्डे को निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रंधन विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। सुनील कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में, हनीफ कुरैशी को भारी उद्योग मंत्रालय और आनंदराव विष्णु पाटिल को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।